आशीष दास
कोंडागांव । मौका यदि जन्मदिन का हो और धूमधड़ाके के साथ पार्टी न हो यह बात हजम नहीं होता। लेकिन आज भी क्षेत्र में कई युवा ऐसे हैं, जो आधुनिकता की चकाचौंध से दूर रहकर बड़ी सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। ऐसे ही युवाओं में से एक हैं फरसगांव उम्मीद सामाजिक संस्था के सदस्य फिरोज मेमन जो बबलू के नाम से मशहुर है जिन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर धूमधड़ाका के साथ पार्टी करने के बजाय दीन-दुखियों की सेवा को प्राथमिकता दी है। खुद के लिए तो हर कोई जीवन जीता है लेकिन ऐसे कम ही लोग होते हैं, जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं। फरसगांव क फिरोज इसी बात का उदाहरण हैं। इन्होंने अपना जन्मदिन अपने उस परिवार के साथ मनाया, जो इनका न होकर भी इनका अपना है।


इन्होंने कोंडागांव समर्पण वृद्धा आश्रम में अपना जन्मदिन मनाया और वहां मौजूद वृद्ध जनों की पूजा कर अपने हाथों से केक व मिठाई खिलाकर उन्हें साड़ी, शाल एवं गर्म कपड़े और फल भेंट किया।फिरोज ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम पहुंच कर आश्रम में रह रहे बुजुर्गो के साथ अपना जन्मदिन मनाया ताकि उन्हें भी महसूस होने वाला एकाकीपन थोड़ा कम हो सके। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे लोग हैं जिन्हें अलग-अलग कारण से उनके परिवार वालों ने छोड़ दिया है। ऐसे भी लोग है जिनका अब इस दुनिया में कोई नहीं है। लेकिन फिर भी प्रशासन और कुछ अनजान लोगों द्वारा उनके भोजन, रहने खाने पीने की व्यवस्था करवाते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो अपने निजी ज़िंदगी की खुशी इन्हीं के साथ बाटते है इनका आशीर्वाद प्राप्त करने इच्छुक रहते हैं। वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाते हुए फिरोज ने वृद्धजनो को पूजा किया उनकी आरती उतारी और मिठाई खिला कर उनका मूँह मीठा करवाया साथ ही आश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गो का आशिर्वाद लिया।इस दौरान उनके साथ विजय लांगडे, डिक्की जायसवाल, रिक्की मालू, लकेश सेठिया, बुधमन दीवान, हरीश साहू, सुकालू मरकाम, शिव प्रसाद पांडे, गौरव लांगडे़, भरत भारद्वाज मो.अली, राम भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।