मार्निंग वॉक के बजाय नगर पंचायत पाटन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक जा रहे है तालाब, सफाई कार्य में कर रहे श्रम दान, सरोवर हमारी धरोहर को सहेजने का काम शुरू


पाटन। सुबह-सुबह लोग स्वस्थ शरीर के लिए मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं । लेकिन नगर पंचायत पाटन के अधिकारी कर्मचारी सहित आम नागरिक एक अलग ही कार्य कर रहे हैं।  प्रतिदिन सुबह नगर पंचायत पाटन के अलग-अलग तालाब में जाकर तालाब सफाई के लिए यह सब श्रमदान करते हैं । आज शुक्रवार को सुबह नगर पंचायत पाटन के सीएमओ सौरभ बाजपेई के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी और पार्षदों के अलावा नगर के नागरिक भी बुद्धु तालाब में श्रमदान कर सफाई किया।  बता दें कि नगर पंचायत पाटन को स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं । वही नगर की साफ सफाई के साथ-साथ सरोवर हमारी धरोहर को मानते हुए तालाबों की सफाई की जिम्मा अब  सब मिलकर उठा रहे हैं।  यह सब जनप्रतिनिधि , अधिकारी गण और नागरिक गण प्रतिदिन सुबह-सुबह किसी न किसी तालाब में जाकर श्रमदान करते हैं।  बता दे की तालाब के आसपास गंदगी होने के कारण पानी भी गंदा होने लगता है।  इसे स्वच्छ बनाए रखने के लिए साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है ।।नगर पंचायत पाटन के सीएमओ सौरभ बाजपेई ने बताया कि साफ-सफाई के लिए सभी का सहयोग मिल रहा है।  श्रमदान के कार्य में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के अलावा कर्मचारियों का एवं नगर के आम जनता के साथ-साथ चुने हुए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है । नगर पंचायत पाटन को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

आज सफाई कार्य में श्रम दान करने वालो में आभास दुबे, सौरभ बाजपेई, जयंत शर्मा,  थानेश्वर वर्मा,,होरीलाल देवांगन , जलज , शैलेश , प्रवीण , छोटेलाल देवांगन नगर पंचायत कर्मचारियों का सहयोग रहा।

अब रात को भी एक घंटा सफाई अभियान
नगर पंचायत पाटन में स्वच्छता के लिए जोर शोर से कार्य किया जा रहे हैं । पहले नालियों की सफाई की गई अब रात को 1 घंटे का अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है।। जिसमें की रात को मुख्य रूप से प्रमुख चौक चौराहे जो दिन भर व्यस्त रहते हैं तथा रात को खाली हो जाता है इन चौक चौराहों की साफ सफाई का जिम्मा अब रात को किया जा रहा है।। इस कार्य में भी सीएमओ सौरभ बाजपेई के अलावा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी गण जुड़ते रहते हैं।  सफाई सुपरवाइजर जलज सावर्णी ने बताया कि नगर के प्रमुख चौक चौराहा का साफ-सफाई नियमित किया जा रहा है।  क्योंकि दिन भर बाजार क्षेत्र होने के कारण चौक में काफी व्यस्तता रहती है।  गाड़ियों का आवागमन बना रहता है साथ ही कुछ-कुछ गंदगी भी फैल जाती है।  जिसे रात को ही अब सफाई किया जा रहा है जिससे कि शहर साफ सुथरा व्यवस्थित दिखे।