नगर पंचायत पाटन का नवीन भवन निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश, अध्यक्ष, सी एम ओ ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

पाटन। नगर पंचायत परिसर में नवीन कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है, भवन निर्माण पूर्ण होने के पश्चात् नगर पंचायत के नए एवं पुराने बिल्डिंग में अलग-अलग विभागों के लिए अलग कक्ष आबंटित किया जाएगा। नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने निर्माणाधीन कार्यालय पहुंचकर कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने कहा कार्यालय के निर्माण के पश्चात सभी विभागों का सुविधाजनक संचालन होगा, भीड़ की समस्या से भी निजात मिलेगा,राजस्व- टैक्स विभाग , नल-जल, लोक सेवा केंद्र, आवास योजना सहित समूचे विभाग का अलग कक्ष होगा, जिससे आमजन को सुविधा मिलेगी।
इस दौरान नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, उपयंत्री जयंत शर्मा, थानेश्वर वर्मा, लेखापाल सौरभ वाजपेयी, आवास प्रभारी शैलेश मिश्रा, पार्षद मनीष देवांगन, अर्पिता आभास दुबे, मोहन देवांगन , युवा नेता सन्दीप कश्यप,पीडब्ल्यूडी प्रभारी संतराम यादव सहित नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित थे।