रिपोर्टर, चंद्रभान यादव
जशपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार ओर से बैंकिंग सिस्टम को आसान बनाने का आदेश दिया गया है। वित्त मंत्री की ओर से कहा गया कि बैंकों को ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बैंकिंग परिचालन को सरल बनाना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनसे जुड़ सकेंगे।

बैठक में वित्त मंत्री ने दिया सुझाव केंद्रीय वित्त मंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. इससे कर्जदारों के लिए प्रक्रिया आसान हो जाएगी।वित्त मंत्री की ओर से बैंकों से यह भी कहा गया कि कर्ज देने के मानक सही होने चाहिए. यह सुझाव कुछ दिन पहले कारोबारियों ने दिया था।