आशीष दास
कोण्डागांव । जिले में राजस्व प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल करें। इस दिशा में नामांतरण-बंटवारा, साीमांकन ईत्यादि राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज करने सहित निराकरण हेतु समयबद्ध मानिटरिंग किया जाये। वहीं राजस्व न्यायालयों के लिए निर्धारित दिवस पर सुनवाई सुनिश्चित करें और प्रकरणों के निराकरण हेतु समुचित पहल करें। जिले में सड़क मरम्मत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर त्वरित रूप से मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित ग्रामसभा में किसानों की सूची का पठन कर रकबा आदि की जानकारी दी जाये। कोई भी धान विक्रय करने वाले किसान पंजीयन से वंचित न हों। इसे गंभीरता के साथ ध्यान रखा जाये। उन्होने गौठानों के संचालन तथा मवेशियों के समुचित देखभाल हेतु ग्रामसभा के दौरान गौठान मितान का चयन करने कहा। उक्त गौठान मितान गौठान में मवेशियों को लेकर आने सहित उनकी देखरेख करेंगे। कलेक्टर सोनी ने समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग की खरीदी के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल देते हुए मैदानी कृषि, सहकारिता एवं उद्यानिकी अमले के माध्यम से किसानों को अवगत कराये जाने कहा। कलेक्टर सोनी ने वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों को नरेगा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मत्स्यपालन सहित शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से प्राथमिकता के साथ लाभान्वित करने पर बल दिया। उन्होने शासकीय भवनों के रंगाई-पुताई हेतु गोबर पेंट की आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण औद्योगिक पार्क में गोबर से पेंट निर्माण तथा धान खरीदी हेतु बारदाना की जरूरत के मद्देनजर बारदाना उत्पादन के लिए महिला समूहों को प्रोत्साहित कर आवश्यक संसाधन की सुलभता सहित सहायता मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर सोनी ने किसानों को रबी फसल के लिए वर्मी कम्पोस्ट की उपलब्धता हेतु गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं गौठानों में मवेशियों के लिए चारा की सुलभता हेतु पैरा दान किये जाने किसानों को प्रेरित करने कहा। नगरीय क्षेत्र के मुख्य सड़क में मवेशियों पर रखें नियंत्रण कलेक्टर सोनी ने जिले नगरीय क्षेत्रों के मूख्य सड़क में मवेशियों पर नियंत्रण रखने पर बल देते हुए कहा कि इस ओर सम्बन्धित नगरीय निकाय द्वारा समुचित पहल किया जाये। पशुपालकों को पालतू मवेशियों की देखरेख करने की समझाईश दिया जाये। उन्होने नगरीय निकायों को जरूरत के अनुरूप काऊ कैचर की मांग करने कहा।सड़क मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करेकलेक्टर श्री सोनी ने जिले में मरम्मत योग्य सड़कों को चिन्हित कर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने कहा और नियमित रूप से मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने सड़क मरम्मत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता केे साथ शीघ्र पूर्ण करने पर जोर देते हुए इस दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग के केशकाल घाटी स्थित सड़क मरम्मत कार्य को नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने कहा। बैठक के दौरान गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन एवं तैयारी, स्कूल भवनों की मरम्मत, नवीन बैंक स्थापना, स्कूली छा़त्र-छा़त्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय ईत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव उत्तम गुप्ता, डीएफओ उत्तर कोण्डागांव आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
