रायपुर । छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरेशन ने आज प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उनके द्वारा बीते दिनों प्रदेश के 1 लाख 9000 सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने एवं शिक्षक व व्याख्याताओं की प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन वेटेज देने व ओल्ड पेंशन देने, दिवाली पर्व के पूर्व लंबित महंगाई भत्ता देने वह सातवें वेतनमान आयोग के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता देने, आंदोलन पश्चात स्कूल जॉइन करने वालों की वेतन अदायगी करने व आंदोलित दिवसों को छुट्टी में समाहित करने ,दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने, सभी जिलों में लंबित सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक के पद पर पदोन्नति करने, विकासखंड सहित जिले के सभी शैक्षणिक प्रशासनिक पदों पर एल बी संवर्ग को प्रतिनियुक्ति देने सहित अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री जी के नाम एक पत्र मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र चैतन्य बघेल वह विशेष कर्तव्य अधिकारी मनीष बंछोर एवं आशीष वर्मा जी को सौंपा था जिस पर उनके द्वारा संगठन को सकारात्मक आश्वासन मिला था। तत्संबंध में आज दिनांक 28 सितंबर हो मुख्यमंत्री निवास रायपुर से एक पत्र छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पाल को प्राप्त हुआ। पत्राचार अनुसार व विशेष सूत्रों से संगठन को यह जानकारी मिली है की “ मुख्यमंत्री जी ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव महोदय” को उनके विशेष कर्तव्य अधिकारी उमेश कुमार पटेल जी के माफर्त आदेश पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया गया है की छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के मांग पत्र मैं बिंदुवार उल्लेखित सभी समस्याओं के नियमानुसार समाधान करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय व संगठन के अध्यक्ष राजेश पाल को भी अवगत कराया जाए । राजेश ने कहा की वर्तमान में जो सहायक शिक्षकों से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति सर्वप्रथम बालोद जिले में प्रारंभ हुआ वह इसी मांग पत्र का एक बिंदु है जिसकी पूर्ति हुई है इस संबंध में महाफेडरेशन ने पूर्व में भी दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक पीके पांडे जी व मंत्रालय के अधिकारियों को अवगत कराते हुए बिना प्रधान पाठक पदोन्नति पूर्ण किए डायरेक्ट यूडीटी के लिए जारी की गई संभाग स्तरीय सूची को निरस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गया था। जिस में सफलता मिली और बालोद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल सर जी से स्वयं फोन पर बात करते हुए अध्यक्ष महोदय ने नियमानुसार प्रधान पाठक पदोन्नति पहले करने निवेदन किया था जिस पर सकारात्मक बात बनी जिसके लिए हम उनके भी शुक्रगुजार हैं।आज यह मांग समूचे प्रदेश में सभी जिलों में लंबित प्रधान पाठक पदोन्नति प्रकरण में एक बेदारी ला रही है।
राजेश पाल ने कहा कि संगठन को आप सभी शिक्षक साथियों के सहयोग , प्रेम और विश्वास से लगातार संवर्ग के हित में कार्य करने में सफलता मिल रही है आने वाले दिनों में वेतन विसंगति दूर होने लंबित महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता मिलने सहित अन्य समस्याओं के समाधान के शुभ संकेत संगठन को प्राप्त हुए। साथियों हम मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र व युवा नेता चैतन्य बघेल जी, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर जी आशीष वर्मा जी का विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं जिनके माध्यम से छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन का ज्ञापन सह मांग पत्र इतना व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री जी तक बहुत सहजता से पहुंच सका जिसके लिए संगठन की ओर से उनका साधुवाद। निश्चित तौर पर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को शिक्षक एलबी संवर्ग के हितों की रक्षा में अपार सफलता मिलेगी आप सभी को पुनः शुभकामनाएं देते हुए अपने मांगो व मुद्दो पर विजय होने के लिए सही संगठन के साथ जुड़कर काम करने की अपील करते हैं।
