गड्डे का पानी खाली कराकर तत्काल शौचालय निर्माण का काम शुरू करने दिए निर्देश, जनपद सीईओ पहुंचे गोडपेंडरी स्कूल, सीजी मितान खबर का असर

बलराम यादव
पाटन।
प्राइमरी व मिडिल स्कूल गोडपेंड्री में शौचालय नहीं होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आज सीजी मितान में खबर प्रसारित होने के बाद इसे एसडीएम पाटन ने गंभीरता से लिया और जनपद पंचायत पाटन के सीईओ को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने एवं शौचालय निर्माण का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। सीईओ ने आज गोडपेंड्री स्कूल परिसर में शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों का अवलोकन कर इसकी पानी को तत्काल खाली कराकर एक-दो दिन में काम शुरू करने के निर्देश दिए। बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के कारण प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला के शौचालय टूट गया था ।इसके बाद से करीब 4 माह से यह स्कूल शौचालय विहीन हो गया है। इस स्कूल में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है वही शाला में कई महिला स्टाफ भी हैं जिन्हें बाथरूम जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। आसपास के घरों में स्थित बाथरूम का उपयोग करने के लिए मजबूर है। इसे लेकर आज सीजी मितान में खबर प्रसारित करने के बाद एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता ने इसे तत्काल संज्ञान में लिया और आज ही जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी को तत्काल मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। दोपहर को स्कूल परिसर पर पहुंचे वहां पर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर छोड़े गए हैं उसे देखा जिसमें पानी भरा हुआ है उसे तत्काल खाली कराकर काम शुरू करने के निर्देश दिए।