जशपुर। कुनकुरी अंतर्गत उप धान उपार्जन केन्द्र में होने वाली गड़बड़ी को लेकर क्षेत्र एक किसान एक बार फिर से लामबंद हो गए हैं !
संबंधित मांग को लेकर एक बार पुनः गोरिया क्षेत्र के किसानों ने स्थानीय जनपद सदस्य गॉड फ्रिड खलखो के द्वारा उनके लेटर पैड में जशपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के समक्ष लिखित आवेदन देकर जनदर्शन में गुहार लगाई है, आवेदन में किसानों ने दर्शित किया है की मंजू दुबे एवं उनके पति आनंद दुबे डाटा ऑपरेटर हैं ! जिनके द्वारा टोकन देने के एवज में किसानों से अवैध रूप से राशि की वसुली की जाती है ! क्षेत्र के किसानों के अनुसार कुनकुरी ब्लॉक के धान उपार्जन केन्द्रों के मुखिया सुरेश त्रिपाठी जी के रिश्तेदार होने का फायदा गोरिया धान उपार्जन केन्द्र के आपरेटर मंजू दुबे एवं आनंद दुबे उठा रहे हैं !
जिनके द्वारा किसानों से टोकन देने के एवज में राशि वसूली की जाती है और जिन किसानों के द्वारा टोकन की एवज में राशि नहीं दिया जाता है उनको सही समय में टोकन नहीं दिया जाता है !
इस तरह की शिकायत विगत वर्ष भी पूर्व जशपुर कलेक्टर को दिया जा चुका है, किंतु त्रिपाठी परिवार की राजनीतिक रसूख की वजह से उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस बात से क्षुब्ध होकर गोरिया क्षेत्र के किसान पुनः जशपुर जिला के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के जनदर्शन में गुहार लगाई है !
किसानों के मांग को देखते हुए जिला कलेक्टर महोदय ने तत्काल प्रभाव से आवेदन को आगे बढ़ाते हुए तत्कालिक कार्यवाही हेतु किसानों को आश्वस्त किया है !
जिससे गोरिया क्षेत्र के किसान काफी उत्साहित हैं और आगामी आदेश के इंतजार में क्षेत्र के किसान आस लगाए बैठे हैं !

- November 1, 2022
धान उपार्जन केन्द्र गोरिया में प्रबंधक तथा आपरेटर को हटाने की तेज हुई मांग
- by Balram Yadu