पाटन में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने सेक्टर 5 में गहन मंत्रणा शुरू, तीनो मंडल अध्यक्ष को सांसद निवास बुलावा, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी के साथ हुई बैठक

पाटन। सांसद निवास भिलाई में विजय बघेल के निजनिवास में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल छत्तीगसढ़ एवं मध्य प्रदेश से सौजन्य मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा किया गया l श्री जामवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्पस्ट निर्देश दिया कि पार्टी हित में काम करे l संगठन में सबको साथ लेकर काम करे l मिशन 2023 के लिए हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रवास करते हुए कार्य करने हेतु कटिबद्ध हो जाय l सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे को आत्मसात करे l पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए गहन मन्त्रणा किया गया l सांसद श्री विजय बघेल जी बहुत ही आत्मीयता के साथ श्री जामवाल जी का स्वागत किया एवं भोजन कराया l इस अवसर पर स्वागत हेतु संजय बघेल, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मण्डल, देवेंद्र चंदेल प्राभारी मध्यमण्डल, शुभम शर्मा, युवा मोर्चा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सुरेंद्र वर्मा, बाबा वर्मा, देवानंद साहू सहित कार्यकर्ता गन उपस्थित रहे l