स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मटंग में हुआ सघन टी.वी. कुष्ठ सर्वे

पाटन । विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सघन टी. वी. कुष्ठ सर्वे कार्यक्रम के अन्तर्गत जाँच सर्वे किया गया। जिसमें कुष्ठ संबधित कुंवरिया यादव,68वर्ष लक्ष्मण सतनामी 40वर्ष का जाँच ऐन एम ऐ टी. आर. साहू द्वारा किया गया!इसके साथ ही कुछ घरों का जाँच किया गया की जिसमें मितानिनों के द्वारा सर्वें किया गया है!ईस अवसर पर मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी सुपरवाइजर उत्तम लाल मधुकर, RHO-M नीलकमल साहू,RHO-F मौसमी मोरे, CHO सावित्री अग्रवाल, एवं मितानिन कुंती बया, सरस्वती वर्मा, पुनवर्तीन साहू, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।