दुर्ग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ’अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के अवसर पर वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह 01 अक्टूबर 2024 को सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर जेल तिराहा में आयोजित किया गया है। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्यक्रम सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक गजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठजनों के अनुरूप विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता (सुरूली कुर्सी दौड़, तेज चाल, थ्रो बॉल, इत्यादि) एवं चिकित्सकीय परामर्श, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधिक सहायता, स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।