पाटन। प्रगति इकाई महिला संगठन ग्राम करसा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाई गई । इस दौरान प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान भी किया गया। इसके अलावा महिलाओं के लिए विविध खेल कूद स्पर्धा भी आयोजित की गई ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण महिलाओं के अलावा अन्य ग्राम सभी महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा सहकारी समिति पहंडोर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी थे । विशेष रूप से ग्राम के सरपंच देवेंद्र साहू मौजूद रहे। सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा आर्थिक स्वालंबन के लिए गाड़ियों के माध्यम से तथा स्व सहायता समूह को आर्थिक स्वालंबन देने के माध्यम से जोड़कर बहुत सारे कार्य कर रहे हैं। इससे महिलाओं में आर्थिक स्वालंबन बनी हुई है । आज महिला समूह के अनेक माध्यम से विभिन्न कार्य कार्य महिलाएं भी आर्थिक रूप से स्वयं भी हो रहे हैं।इस अवसर उपसरपंच रजना तिवारी, शालिनी साहू, दामिन साहू, परमेश्वरी साहू, प्रमिला साहू, प्रतिभा साहू, धात्री साहू, पुष्पलता साहू, देव कुमारी, मंजू लता साहू, उषा यादव, गंगा ठाकुर, तुलेश साहू, नेमा साहू, हेमिन साहू, लेखनी साहू , बिंदु साहू, सहित अन्य मौजूद रहे।

- March 19, 2023
करसा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, समूह से जुड़कर महिलाएं बन रही है स्वालम्बी=पुरुषोत्तम तिवारी
- by Balram Yadu