शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय जामगांव आर में महाविद्यालय में अध्ययन कर रही छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शिखा अग्रवाल द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को भविष्य की जिम्मेदारी के लिए अभी से सक्षम, आत्म निर्भर, और मजबूत होकर जीवन जीने का संदेश दिया. इसके पूर्व छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत walkthan , साइकिल, zumba और योग के महत्व के साथ उन्हें प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालने की तैयारी करवाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ Rishu गुप्ता ग्राम कुन्हली द्वारा व्याख्यान दिया गया. उन्होंने छात्राओं को नशे से दूर रह कर अच्छे खान पान के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित भी किया।
पैदल दौड़ आयोजन में Bsc अंतिम की छात्रा काकुल साहू पहले स्थान पर रही. साइकिल प्रयोग के द्वारा स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा भी की जा सकती है इसलिए उन्हें सप्ताह में कम से कम एक दिन इसके प्रयोग की सलाह दी गई. छात्रों को भी किसी भी नशे से दूर रहने के लिए समझाया गया.
रा से यो प्रभारी श्रीमती चेतना सोनी ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के बिना महिला दिवस केवल औपचारिकता है .कार्यक्रम को सफल बनाने में ऐश्वर्य ठाकुर, मनोज यादव, प्रियं vaishnav , राम देव bhuarya , उमेश, कमलेश सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों का योगदान रहा.
Nss के विद्यार्थियों में लोकेंद्र, , भारती, चंद्रकला, कुसुम डिंपल, मीनाक्षी, दिव्या, पूनम ने अपना योगदान दिया।
