शैलदेवी महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंडा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में योग दिवस मनाया गया। यह योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है सन 2015 में प्रथम बार संसार भर में योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम *महिला सशक्तिकरण के लिए योग (yog for Women Empowerment) है। जो की महिलाओं पर आधारित है। इसी संदर्भ में हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग शिविर में माननीय कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा की सानिध्यता में शैलदेवी महाविद्यालय के कुशल योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में बीएससी बी.एड. चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा अनेक योगासनों का प्रदर्शन कर शिविर में आए विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों व अतिथियों को स्वस्थ और निरोगी जीवन जीने के लिए योग व ध्यान कितना महत्वपूर्ण आयाम है यह संदेश दिया। कुलपति महोदया ने कुछ योगासनों का प्रदर्शन कर उनके विषय में संक्षिप्त जानकारी प्रदान कर नित्य योग करने हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया और सेहत के लिए योग मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए महत्वपूर्ण है, संसार को यह सुखद संदेश प्रेषित किया। योग नित्य दिनचर्या में प्रयोग की जाने वाली एक महत्व प्रक्रिया है जिससे मनुष्य स्वस्थ तन, मन व जीवन को प्राप्त कर अष्टांग योग के माध्यम से ईश्वरत्व को भी प्राप्त कर सकता है। अतः योग एक दिन चलने वाली क्रिया नहीं वरन जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है इसलिए करें योग रहे निरोग। इस अवसर पर शैलदेवी महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राजन दुबे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए सबके स्वस्थ व सुखद जीवन की कामना किए।