इंटर्नशिप : व्यवसायिक पाठ्यक्रम मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के तहत हाई स्कूल अंडा के विद्यार्थियों को एस डी कार्ड सहित वीडियो शूटिंग की दी गई जानकारी

संजय साहू
अंडा। हायर सेकेंडरी स्कूल अण्डा में सत्र 2023-24 में व्यवसायिक पाठ्यक्रम मीडिया एण्ड इंटरटेन्टमेंट के कक्षा 11वीं और 12वीं के 34 बच्चो ने इंटर्नशिप किया। विद्यार्थियों ने अण्डा के प्रिया स्टूडियो मे प्रशिक्षण लिया।जो संचालक संजय साहू द्वारा दिया गया व्यवसायिक प्रशिक्षक सुश्री दामिनी साहू के नेतृत्व में जो भविष्य में बच्चों के रोजगार के लिए सहायक होगा।तथा स्टायफंड 1300 रुपए प्रति विद्यार्थियों को वितरण किया गया। इस दौरान छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। जो भविष्य में उनके रोजगार के लिए सहायक होगा । इंटर्नशीप में छात्रों ने फोटोग्राफी ,विडियो एडिटिंग विडियो मेकिंग फोटो प्रिंटिंग, शादी कार्ड , फोटोशाप साफ्टवेयर यूज कर फोटो एडिटिंग करना पासपोर्ट साईज फोटो बनाना पी.सी.आई.एम मे सेट करना एस.डी कार्ड विडियो शूटिंग आदि के बारे में जाना प्रमाण पत्र वितरण के दौरान स्कूल के प्राचार्य श्रीमति सीमा जाम्बुलकर एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक सुश्री दामिनी साहू उपस्थित थे।