ग्राम पंडरीपानी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में जन्मदिन के अवसर पर नेवता भोज व पौधारोपण का आयोजन


पंडरिया । विकासखंड के अंतिम छोर में बसे बैगा बाहुल्य ग्राम पंडरीपानी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में प्रभारी प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ शिक्षक चंद्रप्रकाश राजपूत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, शास प्राथमिक शाला व शास आदिवासी बालक आश्रम शाला पंडरीपानी में नेवता भोज कराया। इस दौरान बच्चों को हलवा, पूड़ी, मिठाई, चावल, सब्जी खिलाई गई। भोजन से पहले श्री राजपूत ने बच्चों को पेन भेट किया।बच्चों एवं स्कूल स्टॉफ ने शिक्षक को जन्मदिन की बधाई दी।

श्री राजपूत ने जन्मदिन के अवसर पर पंडरिया में पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ सुबह एक कदम्ब का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया। नेवता भोज में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सौनी परस्ते, श्याम ध्रुव, आश्रम शाला के प्रभारी प्रधान पाठक ब्रजेश कुमार सेन, वीरेंद्र कुमार, रसोईया पूसऊराम, चैती बाई, नंदू यादव उपस्थित रहे।