पंडरिया। शासन के योजनान्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में नेवता भोज का आयोजन सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिये किया जा रहा है।गुरूवार को ब्लाक के ग्राम चरखुरा कला स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में नेवता भोज कराया गया। गांव के निवासी हिरावन जायसवाल द्वारा बच्चों को न्यौता भोजन करवाया गया।
न्यौता भोजन में पूड़ी, जलेबी, दाल, चांवल, सब्जी परोसा गया। न्यौता भोजन में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक विजय गिरी गोस्वामी, प्राथमिक के प्रधान पाठक कामाक्षी पांडे, शिक्षक तिलक कुर्रे, चंद्र प्रकाश साव, रंजीता पात्रे, प्रमोद पाठक, उत्तरा वर्मा, मंजू वर्मा , मोरध्वज डड़सेना एवं सीएसी के. के. गुप्ता, प्रीतम जायसवाल गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




