शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलूद में न्योता भोज का आयोजन

पाटन। आज दिनांक 10 – 08 – 2024 को मुरली वर्मा जी (अनुभाग अधिकारी,विधि विभाग मंत्रालय) के द्वारा अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलूद के बच्चों को न्योता भोजन कराया गया। न्योता भोजन में बच्चों को खीर , पुड़ी,पापड़ , डेयरी मिल्क चॉकलेट, चावल , दाल,आलू मटर की सब्जी परोसा गया।

इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती नीरा वर्मा, श्रीमती वंदना साहू , जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र वर्मा ,  योगेश साहू संकुल समन्वयक के अलावा श्रीमती तमेश्वरी साहू, श्रीमती, अनिता निषाद,पालक वर्ग से राधेश्याम शिवारे , ईश्वर यादव ,जागेश्वर साहू , संजय गायकवाड उपस्थित थे।