पाटन। आज दिनांक 12 – 08 – 2024 को हमारे विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलुद के कक्षा – 5 के छात्र सूर्यकांत बंजारे पिता लवण बंजारे जी के द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शाला में बच्चों को न्योता भोजन कराया। न्योता भोजन में बच्चों को खीर , पुड़ी ,चावल , दाल एवम खट्टा कद्दू की सब्जी परोसा गया। उक्त पहल पालकों में शाला के प्रधान पाठक श्रीमती नीरा वर्मा , एवम शाला के शिक्षक स्टॉफ के द्वारा निरंतर प्रयास से किया जा रहा है।

