ग्राम बाघामुडा प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में नेवता भोज का आयोजन किया गया


पंडरिया । ब्लाक के ग्राम बाघामुडा प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में नेवता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों को गांव के बड़े गौटिया संतोष तिवारी ने अपनी पोती अनामिका तिवारी के जन्मदिन पर खीर पूड़ी का न्योता भोज कराया।पूर्व में स्कूल के शिक्षक शांतनु निषाद एवं शिक्षिका अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा भी पितृ पक्ष मे सभी स्कूली बच्चों को न्योता भोज का आयोजन कराया गया था। इस दौरान गांव के स्वतंत्र तिवारी,शारदा तिवारी, लसरु यादव, प्रधान पाठक मंजू चंद्राकर,संध्या पांडेय, रंजना गहवई,विजय लक्ष्मी केशरवानी,पूजा नामदेव, अन्नपूर्णा शर्मा, रमेश पांडेय एवं शांतनु निषाद उपस्थित रहे।