दशहरा उत्सव मुख्यमंत्री को आमंत्रण महामाया प्रांगण में होगा भव्य विजय दसमीं का आयोजन

राकेश सोनकर

कुम्हारी । हर साल की तरह इस साल भी माँ महामाया मंदिर प्रांगण कुम्हारी में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में *रावण दहन* का कार्यक्रम होना है। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समिति द्वारा आमंत्रण दिया गया है जिसे उन्होंने स्वीकार किया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विष्णु देवांगन, नोबल सिन्हा पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, मनहरण यादव, प्रमोद सिंह राजपूत, थनेश पटेल लेखराम साहू उपस्थित रहे।