IPL 2024: बुमराह ने इस मामले में ब्रावो-भुवी को पीछे छोड़ा; रोहित ने लगाया ‘शतक’, विराट-रैना के क्लब में शामिल

आईपीएल 2024।आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली के लिए छह और मुंबई के लिए भी छह गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। इस हाई-स्कोरिंग मैच में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट आठ से ऊपर का रहा। वहीं, बुमराह ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 5.50 का रहा। दो विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल में 150 विकेट भी पूर कर लिए और वह ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बने। 

बुमराह ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए
बुमराह ने आईपीएल में तीसरा सबसे तेज 150 विकेट पूरे किए। उन्होंने इसके लिए 124 मैच खेले। इस मामले में शीर्ष पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 105 मैच में 150 विकेट पूरे किए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 118 मैचों में ऐसा किया था। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चहल के नाम हैं। उन्होंने अब तक 195 विकेट लिए हैं। वहीं, बुमराह ने एक और रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2015 में इस लीग में डेब्यू किया था और तब से सिर्फ एक टीम के लिए ही खेल रहे हैं। यानी 150 विकेट बुमराह ने मुंबई में रहते हुए पूरे किए। किसी एक टीम के लिए आईपीएल में यह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। इस मामले में भी मलिंगा शीर्ष पर हैं। उन्होंने मुंबई के लिए 170 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 166 विकेट के साथ सुनील नरेन हैं।

150 आईपीएल विकेट के लिए सबसे कम मैच

मैच  गेंदबाज

105 लसिथ मलिंगा

118 युजवेंद्र चहल

124 जसप्रीत बुमराह

137 ड्वेन ब्रावो

139 भुवनेश्वर कुमार

शेफर्ड का सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट
रोमारियो शेफर्ड मुंबई बनाम दिल्ली मैच के असली हीरो साबित हुए उन्होंने 10 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। इनमें आखिरी ओवर यानी 20वें ओवर में एनरिक नॉर्त्जे की छह गेंदों में 32 रन शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए। शेफर्ड ने इस दौरान 390 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वह आईपीएल की किसी एक पारी में कम से कम 10 गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।इस मामले में दूसरे नंबर 373.33 के स्ट्राइक रेट के साथ पैट कमिंस और तीसरे नंबर पर 372.72 के स्ट्राइक रेट के साथ एबी डिविलियर्स हैं। चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल और पांचवें नंबर पर क्रिस गेल हैं। वहीं, आईपीएल की किसी एक पारी में कम से कम 30 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शेफर्ड का स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे ज्यादा है। इस मामले में क्रिस मॉरिस शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ नौ गेंद में 38 रन बनाए थे। तब उनका स्ट्राइक रेट 422.2 का रहा था।

रोहित ने कैच का शतक पूरा किया
रोहित ने दिल्ली के खिलाफ मैच में झाय रिचर्डसन का कैच लिया। इस एक कैच को लेने के साथ ही उन्होंने आईपीएल में कैचों का शतक पूरा कर लिया। वह कैचों का शतक पूरा करने वाले फील्डर्स (विकेटकीपर को छोड़कर) में चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 110 कैच के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, सुरेश रैना दूसरे और कीरोन पोलार्ड तीसरे स्थान पर हैं।

स्टब्स ने बना डाला रिकॉर्ड
दिल्ली की टीम भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन उनके लिए एक सकारात्मक चीज ट्रिस्टन स्टब्स की बल्लेबाजी रही। स्टब्स ने 25 गेंद में तीन चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। यह उनका आईपीएल में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। स्टब्स का स्ट्राइक रेट 284 का रहा, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टब्स ने इस मैच में 19 गेंद में अर्धशतक लगाया था। यह दिल्ली के लिए आईपीएल में गेंद के हिसाब से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। लिस्ट में शीर्ष पर क्रिस मॉरिस और दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ हैं।

नॉर्त्जे के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
एनरिक नॉर्त्जे ने मुंबई के खिलाफ चार ओवर में दो विकेट दो लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 65 रन खर्च कर दिए। उनके 20वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन बटोरे थे। वह आईपीएल में किसी एक पारी में दिल्ली के लिए रन लुटाने के मामले में सबसे खर्चिले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में नॉर्त्जे ने उमेश यादव की बराबरी की। उमेश ने 2013 में बेंगलुरु के खिलाफ 65 रन लुटाए थे।