IPL 2024 Eliminator: न मैक्सवेल चले न यश…बेंगलुरु का सफर खत्म, क्वालिफायर-दो में भिड़ेंगे राजस्थान-हैदराबाद

Ipl 2024

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस तरह राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। इस मैच से पहले बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीते थे और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब लगातार 17वें सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले यश दयाल ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

जिस तरह से बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया, ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्तिक का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। कार्तिक ने इससे पहले सीएसके को हराने के बाद कहा था कि उन्हें लगा था कि सीएसके के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा। ऐसे में कार्तिक का करियर खत्म माना जा रहा है।

पॉवेल ने छक्का लगाकर मैच जिताया
ऐसा लगा कि मैच ने एकबार फिर करवट लिया हो, लेकिन रोवमन पॉवेल ने आठ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन की नाबाद पारी खेली और राजस्थान को जीत दिलाई। पॉवेल ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया। बेंगलुरु की ओर से सिराज ने दो विकेट लिए। वहीं, फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।