IPL 2024…इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार (22 फरवरी) को जारी हो गया है। पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खेलेगी। यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को होगा। चेन्नई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। अभी 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है।
दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा, उसके तुरंत बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लगेगा। इस कारण दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापत्तन में होंगे। देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। अभी 17 दिनों का कार्यक्रम सामने आया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

देश में ही होगा पूरा आईपीएल
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।
आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल
मैच तारीख टीमें जगह
1 22 मार्चCSK vs RCBचेन्नई
2 23 मार्चPBKS vs DCमोहाली
3 23 मार्चKKR vs SRHकोलकाता
4 24 मार्चRR vs LSGजयपुर
5 24 मार्चGT vs MIअहमदाबाद
6 25 मार्चRCB vs PBKSबेंगलुरु
7 26 मार्चCSK vs GTचेन्नई
8 27 मार्चSRH vs MIहैदराबाद
9 28 मार्चRR vs DC जयपुर
10 29 मार्चRCB vs KKRबेंगलुरु
11 30 मार्चLSG vs PBKSलखनऊ
12 31 मार्चGT vs SRHअहमदाबाद
13 31 मार्चDC vs CSKविशाखापत्तनम
14 1 अप्रैलMI vs RRमुंबई
15 2 अप्रैलRCB vs LSGबेंगलुरु
16 3 अप्रैलDC vs KKRविशाखापत्तनम
17 4 अप्रैलGT vs PBKSअहमदाबाद
18 5 अप्रैलSRH vs CSKहैदराबाद
19 6 अप्रैलRR vs RCBजयपुर
20 7 अप्रैलMI vs DCमुंबई
21 7 अप्रैलLSG vs GTलखनऊ