IPL 2025 : मुम्बई के सामने राजस्थान का बुरा हाल,117 रन पर हुए ऑलआउट, रोहित रिकल्टन की तूफानी पारी

RR Vs MI, IPL 2025: कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 में लगातार छठी जीत दर्ज की और सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रनों के विशाल अंतर से हराकर अंक तालिका में टॉप स्थान पर जगह बना ली। 

इससे पहले टॉस हारकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद 48-48 रनों का योगदान रहा। इसके बाद मुंबई की गेंदबाजी ने राजस्थान को 16.1 ओवर में मात्र 117 रनों पर ढेर कर दिया, और जयपुर में 2012 के बाद पहली जीत दर्ज हुई।

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह को 2, हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिले।

मुंबई की बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो ओपनर्स रयान रिकेल्टन (61) और रोहित शर्मा (53) ने तूफानी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वे शतक नहीं जड़ सके।

रोहित-रिकेल्टन के बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैदान में कदम रखा। इस जोड़ी ने सिर्फ 9.3 ओवरों में नाबाद 94 रन जोड़कर मुंबई को 200+ के स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 23 गेंदों में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 23 गेंदों में 48 रन बनाए।