IPL 2025: क्या आरसीबी के कप्तान बनेंगे रोहित, फाफ को करेंगे रिप्लेस? ABD ने कोहली का जिक्र करते हुए दिया जवाब

IPL2025

आईपीएल 2025 के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट को लेकर फैंस उत्सुक हैं। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस (एमआई) में भविष्य एक रहस्य बना हुआ है। रोहित को पिछले सीजन में एमआई द्वारा कप्तान के रूप में हटा दिया गया था। तब फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स (जीटी) से उनके ट्रेड के बाद नया कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, हार्दिक को नियुक्त करने के फैसले को फैंस ने पसंद नहीं किया था। फैंस ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह निर्णय रोहित के प्रति अपमानजनक था, जिन्होंने एमआई को पांच आईपीएल खिताब दिलाए।

मुंबई की टीम साल 2024 में अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही। तब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि हार्दिक और रोहित के बीच अनबन है। अब आईपीएल मेगा ऑक्शन के करीब आने के साथ ही ऐसी अटकलें हैं कि रोहित ऑक्शन में उतर सकते हैं। हाल ही में भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान भारत के कप्तान रोहित को खरीदने का आग्रह किया।

हालांकि, आरसीबी के दिग्गज एबी डिविलियर्स को लगता है कि रोहित को आरसीबी में जाने की संभावना नहीं है। डिविलियर्स ने यूट्यूब पर सवाल-जवाब के लाइव सत्र के दौरान कहा, ‘मैं रोहित को लेकर कैफ की टिप्पणी पर लगभग हंस पड़ा। अगर रोहित मुंबई इंडियंस से आरसीबी में चले जाते हैं तो यह काफी बड़ी कहानी होगी। वाह-वाह! मतलब क्या ही कहना है। आप सोचिए तब हेडिंग क्या होगी। यह हार्दिक पांड्या के ट्रेड से भी बड़ी खबर होगी। वह गुजरात टाइटन्स से वापस मुंबई चले गए, जो कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। लेकिन अगर रोहित मुंबई से आरसीबी में अपने चिर प्रतिद्वंद्वियों की टीम में शामिल हो जाते हैं … हे भगवान! हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने आरसीबी में जाने का कोई विकल्प चुना है। मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस रोहित को छोड़ेगा। मुझे लगता है मुंबई के रोहित को छोड़ने की संभावना शून्य या 0.1 प्रतिशत है।’

डिविलियर्स ने भी फाफ को आरसीबी की कप्तानी सौंपने का समर्थन करते हुए कहा कि कोहली भी चाहेंगे कि यह अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी कप्तान अपने पद पर बने रहे। उन्होंने कहा, ‘उम्र सिर्फ एक संख्या है, दोस्तों। मुझे नहीं पता कि उनका 40 साल का होना एक मुद्दा क्यों होगा। वह कुछ सीजन वहां खेल चुके हैं और खिलाड़ी उनके सामने आराम महसूस करते हैं। मैं समझता हूं कि फाफ पर दबाव रहा है क्योंकि उन्होंने आरसीबी के लिए ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन वह एक खिलाड़ी के रूप में असाधारण रहे हैं। मुझे लगता है कि विराट अपने पूरे अनुभव के साथ उनका समर्थन करेंगे।’

साभार अमर उजाला