आरसीबी को हराकर मुंबई अब तीसरे नंबर पर आ गई है. आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले मुंबई की टीम 8वें नंंबर पर थी. बैंगलोर को हराने के साथ ही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम को 5 स्थान का फायदा हुआ है. वहीं, आरसीबी के लिए अब आगे की राह मुश्किल हो गई है. क्योंकि यदि अपने सभी बचे मैच जीतने के बाद भी आऱसीबी के अंक प्वाइंट्स टेबल में 16 ही रह जाएंगे. इस बार का आईपीएल काफी दिलचस्प है. अभी भी आखिरी पायदान पर खड़ी दिल्ली की टीम के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का अवसर है. ऐसे में अब आरसीबी, राजस्थन, केकेआर की टीम को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे.
मुंबई की जीत से सीएसके को खतरा

आरसीबी पर मुंबई की जीत ने सीएसके संकट में लाकर खड़ा कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय सीएसके के पास 13 अंक हैं तो वहीं मुंबई के पास 12 अंक हैं. अब यहां से यदि सीएसके आने वाले मैचों में हारता है और मुंबई अपने मैच जीतने में सफल रहते हैं तो फिर यकीनन चेन्नई के लिए प्लेऑफ में बने रहना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मुंबई ने 16वें ओवर में ही जीत हासिल की जिससे अब रोहित की कप्तानी वाली मुुंबई इंडियंस का रन रेट भी काफी अच्छा हुआ है.
ऑरेंज कैप (Orange cap)
आरसीबी फाफ डु प्लेसी ने अबतक 11 मैच में 576 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर जायसवाल हैं जिनके नाम 11 मैच में 477 रन बना लिए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिनके नाम अभी तक 11 मैच में 469 रन दर्ज है. इसके बाद डेवॉन कॉनवे हैं, जिन्होंने 11 मैच में 458 रन बना लिए हैं. पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, कोहली ने अबतक 10 मैच में 420 रन बना लिए हैं.
पर्पल कैप (Purple Cap)
मोहम्मद शमी ने अबतक 11 मैच में 19 विकेट चटका लिए हैं और पर्पल कैप पर अपना अधिकार जमा लिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं. खान ने 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं. सीएसके (CSK) के तुषार देशपांडे ने अबतक 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर पीयूष चावला हैं, चावला ने 10 मैच में 17 विकेट लिए हैं. पांचवें नंबर पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं जिनके नाम अबतक 11 मैच में 17 विकेट दर्ज हो चुके हैं.