IPL2025 : इस सीजन के आधा सफर पूरा,जानें कौन कौन हैं प्लेऑफ़ की रेस में,,जानें समीकरण

ipl 2025 playoffs scenario: आईपीएल 2025 में शनिवार को लीग स्टेज का आधा सफर खत्म हो जाएगा। इस दिन डबल हेडर में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर गुजराट टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इसके साथ ही लीग स्टेज के 36 मैच पूरे हो जाएंगे। लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाने हैं यानी शनिवार को आधा लीग स्टेज हो जाएगा। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल होगा कि पॉइंट्स टेबल में नीचे की तरफ बैठीं मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए भी प्लेऑफ की उम्मीद है या नहीं, क्या समीकरण बन रहे। आइए जानते हैं। 

दिलचस्प बात ये है कि जिन 6 टीमों ने सबसे अधिक 7-7 मुकाबले खेले हैं, उनमें से कोई भी ipl 2025 points table में टॉप-4 में नहीं है। LSG, RR, KKR, MI, SRH और CSK ने अबतक 7-7 लीग मैच खेल लिए हैं लेकिन ये सभी टीमें टॉप-4 में नहीं हैं। शीर्ष 4 में रहने वाली टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। 

दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ टॉप पर है। दिल्ली ही इकलौती टीम है, जो 10 अंक तक पहुंचीं है। दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस, आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स के 6 मैच से 8-8 अंक हैं। इन तीनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते और दो-दो मुकाबले गंवाए हैं। इन टीमों को 8 और मैच खेलने हैं।

टॉप-4 टीमों के लिए कैसे हैं प्लेऑफ के समीकरण?
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में मौजूद दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अबतक 6-6 मैच खेले हैं। इन्हें लीग स्टेज में अभी 8 और मुकाबले खेलने हैं। दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है। अगर दिल्ली अपने बाकी बचे 8 में से 4 मैच भी जीत लेती है तो उसके कुल 18 अंक हो जाएंगे और इतने अंक हासिल करने वाली टीम आईपीएल के हर सीजन में प्लेऑफ खेलती ही है। 

दूसरी तरफ, अगर गुजरात, पंजाब और बेंगलुरु को भी अपने दम पर प्लेऑफ का टिकट कटाना है तो इन टीमों को भी अपने बाकी बचे 8 में से 5 मैच जीतने होंगे। इससे इन तीनों टीमों के भी 18 अंक हो जाएंगे। ऐसे में ये तीनों भी प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकती हैं। 

लगातार दो जीत से बढ़ीं मुंबई इंडियंस की उम्मीदें
ये तो बात हुई पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में काबिज टीमों की। अब बात पॉइंट्स टेबल में आखिरी के 4 स्थान पर बैठीं RR, CSK, MI, SRH के प्लेऑफ के समीकरण की। सबसे पहले बात मुंबई इंडियंस की। मुंबई ने अबतक 7 मैच खेले हैं। इसमें 3 जीते और 4 गंवाए हैं। मुंबई के खाते में 6 अंक हैं।

मुंबई ने पिछले दोनों मैच जीते हैं। ऐसे में टीम के प्लेऑफ की उम्मीद बनी हुई है। मुंबई को अगर 18 अंक तक पहुंचने हैं तो अपने बाकी बचे 7 मैच में से 6 जीतने होंगे। ऐसा करने पर मुंबई के भी 18 अंक हो जाएंगे और ऐसे में प्लेऑफ में नेट रनरेट से बात बनेगी। 

पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी मुंबई इंडियंस के बराबर 7 मैच खेले हैं और 3 जीत, 4 हार के साथ टीम के 6 अंक हैं। नेट रनरेट बेहतर होने के कारण KKR पॉइंट्स टेबल में मुंबई से एक स्थान ऊपर है। केकेआर को भी प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए कम से कम बाकी बचे 7 में से 5 मैच हर हाल में जीतने होंगे। यहां से मुंबई और कोलकाता को हर हार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर करने की दिशा में ले जाएगी। 

राजस्थान-चेन्नई-हैदराबाद को अब हार पड़ सकती मंहगी
राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर है। ये तीनों टीमें 7 मैच खेल चुकी हैं और इसमें से पांच में हार झेली है जबकि दो में जीत मिली है। ये तीनों ही टीमें प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर हैं।

हैदराबाद, चेन्नई और राजस्थान को अगर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो बाकी बचे 7 में से 6 मैच तो किसी भी कीमत पर जीतने होंगे। 6 मैच जीतने पर तीनों टीमों के 16-16 अंक हो जाएंगे। वहीं, यहां से एक भी मैच गंवाने की सूरत में इनके प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होती जाएंगी।