IPS Transfer: मुंगेली एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल को राज्य सरकार ने हटा दिया है। अब भोजराम पटेल मुंगेली के नये पुलिस अधीक्षक होंगे। एसपी कांफ्रेंस के अगले दिन ही राज्य सरकार ने गिरिजा शंकर जायसवाल को हटाने का फैसला लिया है। गिरिजाशंकर जायसवाल को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। वहीं भोजराम पटेल को बीजापुर बटालियन से मुंगेली का नया एसपी बनाया गया है।

- September 14, 2024
IPS Breaking: मुंगेली एसपी हटाये गये, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, भोजराम पटेल होंगे मुंगेली के नये एसपी
- by Ruchi Verma