बलराम यादव
पाटन। किसानो की सुविधा प्रदान करने के लिए कसही नाला का पिचिंग और संधारण का कार्य किया जा रहा है। आज सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कसही नाला में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए तेजी से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। बता दे कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में पहली हो बारिश में निर्माण कार्य की गुणवत्ता को पोल खुली लिखकर मिट्टी और पिचिंग कार्य को दिखाया गया था। लेकिन आज जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो बताया गया कि जो निर्माण कार्य के लिए नाला में रखे गए पत्थर और मिट्टी मुरूम का ही फोटो लेकर शोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जानकारी मिली है कि अभी निर्माण कार्य शुरुआत चरण में है। इसे पूरा होने में समय लगेगा। अभी जगह जगह निर्माण सामग्री रखी गई है। इसी को उखड़ना बताया गया था। जो कि आज मौका निरीक्षण के बाद सच्चाई सामने आया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। बल्कि किसानों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करे।
किसानो ने जताई खुशी
कसही नाला का संधारण और पिचिंग का कार्य हो जाने से किसानों के खेतों का एक्स्ट्रा पानी जल्दी से बह जाएगा। इसके अलावा जब किसान के खेतों में पानी की जरूरत पड़ेगी तो किसान नाला का पानी लिप्त करके अपने खेत की की सिंचाई कर सकते है। ग्रामीणों ने बताया कि बाहर कुछ लोग आकर जबरदस्ती निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है। जबकि नाला का कार्य बहुत अच्छे से चल रहा है।