लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जनहित में जारी

दुर्ग । लो.स्वा. यां. विभाग , दुर्ग के सहायक अभियंता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया गया है कि कुछ आवांछित तत्व द्वारा स्वयं को PHE विभाग का ठेकेदार बताकर जल जीवन मिशन में कार्यरत मजदूरों के भुगतान करने सम्बंधी बैंक खाते की जानकारी लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया रहा है। संदिग्ध व्यक्ति जिसके द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है जिसका मोबाइल नंबर 74156-21233 है जो कि ट्रू कॉलर में संतोष शुक्ला के नाम से दर्ज है। जिसने धमधा विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरहोला के सरपंच से जल जीवन मिशन में कार्यरत मजदूरों के भुगतान करने संबंधी पैसे भेजने की बात कही। जिस पर महिला सरपंच ने डिजिटल बैंकिंग मोबाइल में नही होने की बात कहते हुए पंच अजय यादव का नंबर दिया जिस पर संदिग्ध व्यक्ति ने मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से OTP की जानकारी लेकर पंच के खाते से 3000 की राशि का आहरण कर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। मैं लो. स्वा. यां. विभाग के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूँ कि हमारे विभाग में इस नंबर और नाम का कोई भी व्यक्ति कार्यरत नही है और ना ही विभाग के द्वारा किसी भी तरह की बैकिंग सम्बंधित ओटीपी की जानकारी नही मांगी जाती। केंद्र व राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में इस प्रकार की ठगी से विभाग व शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

लो. स्वा. यां. विभाग आपसे अपील करता है कि भविष्य में इस प्रकार का कॉल आने पर बैंक खाता या ओटीपी की जानकारी प्रदान न करें एंव ऐसे नंबर व व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में सूचित कर शिकायत करे। विभाग द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस प्रशासन से भी अपील की जाती है कि इस तरह की घटना घटित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे।

ग्राम कुथरेल की सरपंच राजश्री चन्द्राकर ने बताई की इस नंबर से पीएचई विभाग में मेरे में कॉल आया था कि आपके पास पेटीएम में पैसा डालूंगा बोलकर फ्रॉड कॉल रहें यह पीएचई विभाग का नंबर नहीं है और ना ही कोई टेंडर वाले आपको कॉल करके आपके में पैसा डालने की बात करेंगे ट्रूकॉलर में पीएचई या तो नल जल विभाग दिखाता है कृपया सावधान रहें।