लो. स्वा. यां. विभाग आपसे अपील करता है कि भविष्य में इस प्रकार का कॉल आने पर बैंक खाता या ओटीपी की जानकारी प्रदान न करें एंव ऐसे नंबर व व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में सूचित कर शिकायत करे। विभाग द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस प्रशासन से भी अपील की जाती है कि इस तरह की घटना घटित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे।

ग्राम कुथरेल की सरपंच राजश्री चन्द्राकर ने बताई की इस नंबर से पीएचई विभाग में मेरे में कॉल आया था कि आपके पास पेटीएम में पैसा डालूंगा बोलकर फ्रॉड कॉल रहें यह पीएचई विभाग का नंबर नहीं है और ना ही कोई टेंडर वाले आपको कॉल करके आपके में पैसा डालने की बात करेंगे ट्रूकॉलर में पीएचई या तो नल जल विभाग दिखाता है कृपया सावधान रहें।