मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट से तय हो गया है कि अब समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा- आयुष टिकरिहा

पाटन विधानसभा । एनएसयूआई छात्र नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिहा ने ख़हा कि- गढ़त है छत्तीसगढ़ बढ़त है छत्तीसगढ़, भूपेश बघेल के संग चलत है छत्तीसगढ़ भूपेश है तो भरोसा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में पेश किये गए चौथे बजट को प्रदेश के सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी बजट बताया है, उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्ग गांव, गरीब, मजदूर किसान, बेरोजगार, आमजन, महिलाएं शासकीय कर्मचारी सभी वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही ग्रामीण विकास व शहरी विकास पर जितना जोर दिया गया है, यह बजट हर लिहाज से ऐतिहासिक, उत्कृष्ठ बजट है किसानों को न्याय देने के लिए वो केंद्र सरकार से लड़ जाते है, आदिवासियों की जमीन वापसी के लिए देश के बड़े औद्योगिक घरानों की नाराजगी की भी परवाह नहीं करते यही उनके छत्तीसगढ़ वासियों के प्रति आगाध प्रेम को दर्शाता हैं।

टिकरिहा ने आगे कहा कि- पुरानी पेशन योजना लागू करने से प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी मांग पूरी कर दी गई है, इससे प्रदेश के लाखों अधिकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है, बजट में मोर जमीन मोर मकान और मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के लिए 450 करोड़ का प्रावधान करने से आवासहीन परिवारों को मकान मिलेगा, इसी तरह अमृत मिशन 2.0 के तहत शहरी क्षेत्रों में सभी घरों में नल कनेक्शन देने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान करने से जिन घरों में नल कनेक्शन नहीं दिये जा सके हैं, वहां नए कनेक्शन दिये जा सकेंगे। राज्य के युवाओं को व्यापम एवं पीएससी का परीक्षा में शुल्क से छूट दी गई है, आज ऐतहासिक बजट के साथ भूपेश बघेल जी और कांग्रेस ने एक बार फिर दिखा दिया की जनता के साथ न्याय ही उनकी पहचान है।

टिकरिहा ने बजट पर आगे कहा कि विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ करने से विकास की गति को नया आयाम मिलेगा, माटी पुत्र भुपेश जी की जन कल्याणकारी योजना से छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा के साथ रोजगार भी मिला हैं, नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30 प्रतिशत कम करने की घोषणा से निकायों की बड़ी मांग पूरी की गई है, कई साल से सभी निकाय इसकी मांग कर रहे थे, इससे नगरीय निकायों की कंडम हो रही संपत्ति का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास सहित प्रदेशवासियों को सुरक्षा प्रदान करने, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं के कई नई योजनाएं लागू करने की घोषणाएं की हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट से तय हो गया है कि अब समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा, छत्तीसगढ़ की जनता को मिल रहा न्याय, भूपेश के साथ छत्तीसगढ़ लिख रहा नया अध्याय ।

बजट के साथ छत्तीसगढ़ को मिलेगी नयी पहचान, भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ ले रहा नयी उड़ान, छत्तीसगढ़ की जनता का ख्याल रख कर जनता के हितों के लिए शानदार बजट देने के लिए पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से छत्तीसगढ़ के युवाओं के ओर से मुख्यमंत्री बघेल जी को सादर धन्यवाद।