छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आप और हम सभी को जीवित रखना जरूरी है, ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी सदा याद रखे – ताम्रध्वज साहू

रिसाली । छतीसगढ़ की तीज तिहार का आनन्द मन से ले।हम सबमे सीखने की प्रवित्ति होनी चाहिये।यही सस्कृति हम् लोगों की पहचान है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आप और हम सभी को जीवित रखना जरूरी है, ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी सदा याद रखे और उस राह में चलते हुए छत्तीसगढ़ राज्य को एक नई गति व दिशा मिले।

आज भी उद्योग ब्यापार हमारे हाथ मे नही है।हर क्षैत्र में हम सबका दखल होना चाहिए।कला सस्कृति की रक्षा हेतु कार्य होना चाहिए।कपड़ा मान मर्यादा का प्रतिक है।यह बातें छग के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आदर्श सास्कृतिक क्रीड़ा मण्डल द्धारा रिसाली सेक्टर मैदान में आयोजित विशाल पोला उत्सव को मुख़्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने की।विशेष अतिथि सभापति केशव बंछोर ,एम.के साहू ,संतोस साहू, ईस्वरी साहू थे।बेल दौड़ के लिये प्रथम 2001रुपये द्वितीय 1500 रुपये व तृतीय1100 व सांत्वना 1000 रुपये दिया गया।पोला उत्सव में बोरा दौड ,रस्सी कूद दौड़, नारियल फेक,स्लो साइकिल, महिलाओं के लिये घड़ा दौड़ आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मण्डल के अध्यक्ष शिवराज शर्मा,यू एस पवार,राजकुमार देशमुख, डी पी स्वर्णकार, विक्की सोनी, जामुन साहू,चुम्मन देशमुख, संध्या साहू, रामसेवक वर्मा, गेदलाल वर्मा, सरजू वर्मा,केशो देवागन, चन्द्र शेखर देवांगन, मिडया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, होरीलाल बंजारे अक्तु राम साहू, चुनेस्वर साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उजियार सिह पवार ने किया।