आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर J-30 : भिलाई में आज खेला गया मेन ड्रा फर्स्ट राउंड….ये रहे विजेता

भिलाई।इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जे 30 भिलाई 2023
आज 19.03.2023 प्रतियोगिता मे बॉयज एंड गर्ल्स मेन ड्रा फर्स्ट राउंड खेला गया।

जिसमे प्रत्यक्ष ने अद्वैत मंत्री को 6-1 6-1 से हराया सिद्धार्थ मराठे ने वेद शेट्टी को 6-2 6-4 से हराया स्कंद प्रसाद राव ने सिद्धांत शर्मा को 5-7 7-5 6-3 से हराया दीपम मालिक ने हर्ष फोगाट को 6-2 6-4 से हराया महालिंगम अकीलंदेश्वरी ने अथर्वराज बालानी को 6-1 6-1 से हराया विक्टर मोहनराम ने देबारसी सेन को 6-3 6-2 से हराया विहान रेड्डी ने आदित्य सिंह जड़ों को 6-1 6-0 से हराया वत्सल मणिकांतन ने सावर्मण्यु सिंह को 6-1 4-6 6-2 से हराया मयंक शर्मा ने श्रीनिकेथ कन्नम को 2-6 7-5 6-3 से हराया दक्ष कुकरेती ने नव्या वर्मा को 6-1 6-4 से हराया तीतावत तवचफोंगरी(थाईलैंड) ने प्रणव कोरडे को 6-2 6-3 से हराया।

समित निलेशभाई पटेल ने धनुष वर्मा को 7-5 2-6 6-2 से हराया, गर्ल्स मैचेज ऐश्वर्या जाधव ने महक कपूर को 6-2 6-1 से हराया रिया सचदेवा ने दिया केतन देसाई को 6-0 6-1 से हराया हिरवा रंगनी ने सौम्य चटर्जी को 7-5 6-3 से हराया अमोदिनी नाइक ने मंडागल्ला प्रिंसी को 6-4 6-3 से हराया।

पृषा टूर्नामेंट रेफरी प्रबीन कुमार नायक और कॉर्डिनेटर रूपेंद्र चौहान और राजेश पाटिल टूर्नामेंट अंपायर चिराग देशमुख,सुमन,अखिल,कारण सिंह,सुजीत सिंह पाटीदार,स्नेहोजीत सह,प्रसाद आप्टे रहे।

विदित है कि आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर J-30 का आयोजन भिलाई में 18″ मार्च से 25″ मार्च 2023 तक बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स इंदिरा प्लेस में किया जा रहा है।
आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स अंडर 18 रैंकिंग प्रतियोगिता है जिसके अन्तर्गत 18 एवं 19 मार्च को क्वालीफाई राउंड खेला गया।
यह जानकारी प्रतियोगिता के चीफ कोआर्डिनेटर प्रबीन कुमार नायक एवं छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी।