ईतवारी चिला तिहार जनपद ट्राफी का हुआ आयोजन…..ग्राम बोरीगारका ने दुसरी बार चैंपियन ट्रॉफी पर किया कब्जा

अंडा। जनपद पंचायत दुर्ग के जनपद क्षेत्र क्र.21 के जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी के संयोजक में जनपद ट्राफी खेलकूद का आयोजन अपने क्षेत्र में आने वाले पांच गांव पाऊवारा, बोरिगारका, करगाडीह, कोकड़ी,कोडिया इन सभी गांव के बीच महिला वर्ग के लिए खेलकूद कबड्डी, नारियल फेंक, फुगड़ी,रस्सी खिंच,फुग्गा फोड़ रखा गया था इसके साथ साथ छत्तीसगढी व्यंजन, चीला व्यंजन जिसका भी व्यंजन सजावट व स्वाद बहुत आच्छा रहेगा वह विजेता रहेगा ।

कार्यक्रम का शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र का पूजा अर्चना कर राज्यकीय गीत कार्यक्रम का शुरुआत किया गया । कार्यक्रम के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि रूप में माननीय ताम्रध्वज साहू (पूर्व गृहमंत्री छ. ग) पुष्पा यादव (जि.पं. दुर्ग अध्यक्ष), देवेन्द्र देशमुख(जं. पंचायत अध्यक्ष), वामन साहू (सरपंच)नंदकुमार सेन, श्रीमती शशि सिन्हा महापौर रिसाली,डिकेन्द हिरवानी नगरपंचायत उतई,श्रीमती झमित गायकवाड़, जितेन्द्र साहु महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, हर्ष साहु ,जनपद सदस्य रुपेश देशमुख, हीरामनी देशमुख, योगिता बंजारे, दिपिका चन्द्कार, भुनेश्वरी ठाकुर, उतई से पार्षद प्रहलाद वर्मा, गोस्वामी तोषन साहु उत्तम सिंह हिरवानी , भीष्म हिरवानी इन सभी अतिथियों के द्वारा खेलकूद को गतिप्रदान हुआ। प्रतियोगिता मे व्यंजन प्रथम- पुष्पा साहू (बोरिगारका) द्वितीय- शीतला साहू (करगाडीह)
कुर्सी दौड़ प्रथम-यामिनी बघेल (पाऊवारा)
द्वितीय-ममता साहू(बोरिगारका),फुग्गफोड़ प्रथम- कामलेश्वरी निषाद (कोडिया),द्वितीय- जामबाई (कोडिया) नारियल फेक
प्रथम- गीता साहू(पाऊवारा)
द्वितीय- सोनम (बोरिगारका)फुगड़ी प्रथम – लक्ष्मी बघेल (करगाडीह) द्वितीय – वीणा साहू (करगाडीह) रस्सी खिंच प्रथम- बोरिगारका टीम कब्बडी


प्रथम – पाऊवारा टीम समर्पण युवा मित्र मंडल पाऊवारा इस खेलकूद के आयोजन को विगत वर्ष से मानते आ रहे है इस दिन गांव में खेल त्यौहार जैसा मौहाल रहता है खेल देखने के लिए दूर दूर से लोग गांव में आते है और बढ़े मजे से खेल का आनंद लेते है बाहर से लोग आते है उनके लिए आयोजक समिति सभी लोगो के लिए भोजन पानी का व्यवस्था भी रहता है ताकि लोग खेल के साथ भोजन कर सके ।

खेलकूद आयोजन में जो भी प्रतिभागी विजेता हुआ उनके लिए पुरुस्कार रखा गया था कार्यक्रम के समापन अतिथि के रूप में माननीय ललित चंद्राकर जी दुर्ग ग्रामीण विधायक, फत्तेलाल वर्मा भाजपा उतई मंडल,रोहित साहू जिला मंत्री भाजपा, कामेश साहू, छत्तीसगढिया क्रांति सेना दुरुग ग्रामीण, विमल गजपाल (पटवारी)वामन साहू (पाऊवारा सरपंच), दीपक साहू (उपसरपंच))घनश्याम साहू(करगाडीह सरपंच),गूँजेश्वरी साहू(बोरिगारका सरपंच),परमिला साहू (कोकड़ी सरपंच), यशवंत सारथी( कोडिया सरपंच), जगदीश साहू,रोशन साहू,ऋषि देशमुख, शत्रुहन साहू,वेदनारायन साहू सुनील यादव (पूर्व प्राचार्य पाऊवारा) ,गुलाब हिरवानी,गज्जू हिरवानी,संदीप हिरवानी, राजेश साहु,दीपक यादव,प्रीतम पटेल,हरदेव साहू,हिरेन्द साहू,हरीश साहू ,शनि यादव,अनिल साहू, सीमा हिरवानी,लक्ष्मी हिरवानी,तारा साहू,तारणी साहू,बसंती,साहू,लीलेश्वरी साहू,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समस्त पंचगण बाहर से आये समस्त अतिथिगण उपस्थित रहे ।