शीशुपाल साहू
छुरिया । खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हैदलकोडो मे न्यू आदर्श सरस्वती उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासीयो के सहयोग से रामधुनी झांकी सम्मेलन के मुख्य अतिथि – जगजीत सिंह भाटिया पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ.ग), अध्यक्षता – रामखिलावन उइके (सरपंच) ,विशेष अतिथि – राजु यादव (उपसरपंच), रामकुमार यदु ( ग्राम पटेल) उपस्थित थे ।उक्त कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया ने कहा , सम्मेलन शब्द का अभिप्राय एक दूसरे के सुख दुख के सम्मिलित होना , तब तक जीवन संभव नहीं है । इसलिए किसी ना किसी रूप में सम्मेलन होते रहना चाहिए। रामधुनी का जहां आयोजन होता है।वहां और उसके आसपास शुद्धता का वास होता है।श्री राम नाम के जाप मात्र से हम सभी के कार्य पूर्ण हो जाते हैं।हमें रामधुनी के माध्यम से हमारे सभी देवी देवताओं की महिमा का वर्णन प्राप्त होता है।ऐसे आयोजन के माध्यम से हमें एक स्थान पर एकत्रित होकर हमारे धर्म संस्कृति को जानने का समझने का अवसर प्राप्त होता है।इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।इससे सदाचार की भावना बढ़ती है।युवा पीढ़ी भाईचारे एवं सदाचार के मार्ग पर चलते हैं।उक्त कार्यक्रम में आपने मुझे बुलाया मान दिया,सम्मान दिया,इसके लिए आप सभी को हृदय से धन्यवाद ।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकरलाल ,दुर्गा प्रसाद साहू,खिलावन,जेठू राम,बसंत मंडावी, सेवन लाल साहू,न्यू आदर्श सरस्वती समिति एवं समस्त ग्रामवासी हैदलकोड़ो उपस्थित थे।
