पाटन क्षेत्र में जगह जगह मनाया गया जनमाष्टमी उत्सव
पाटन। श्री कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव के पाटन क्षेत्र में गॉव गॉव में मनाया गया। शाम को शुरू हुई जन्मोत्सव आधी रात तक चलती गई। रात 12 बजते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैय्या लाल की , , , गूंजता रहा। मारुति इंफ्रा सिटी अमलेश्वर में भी श्री कृष्ण जन्माष्ठमी मनाया गया। इस अवसर पर अंजू वर्मा, मधु मडरिया, तानिया कर्मकर, अनामिका दीवान, गायत्री देवांगन, सरिता मिश्रा, मिली रजंन सहित अन्य मौजूद रहे।
खोरपा में मनाया गया जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पंचायत पाटन के आश्रित ग्राम खोरपा में युवा संगठन के सहयोग से बच्चों,महिलाओं का खेलकूद दही लूट, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया ।
खेलकूद में प्रथम व्दितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को वार्ड पार्षद लीलाधर वर्मा की उपस्थिति में आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया गया । बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता के बाद भगवान कृष्ण की आरती भी सामूहिक रूप से सम्पन्न हुआ ततपश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर कृष्णा वर्मा, निर्मल यादव, विजयलक्ष्मी वर्मा, दशरीथ यादव , पंचवटी ठाकुर, अंजुलता ताम्रकर,सपना वर्मा, मोंटू कोसे, सुभाष ठाकुर, शिवचरण यादव, देवनाथ ठाकुर, टिल्लू ठाकुर, सहित ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे ।