पण्डरिया। ब्लॉक के अंतिम छोर पंडरीपानी गांव के विद्यालय में नेवता भोज कराया गया। बच्चों को परीक्षा के दौरान स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिले इसके लिए जय माँ लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह पंडरीपानी के द्वारा शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय प्राथमिक शाला और आदिवासी बालक आश्रम शाला पंडरीपानी के बच्चों को नेवता भोज कराया गया। इस दौरान बच्चों को हलवा, पूड़ी, चावल, सब्जी खिलाई गई। नेवता भोज में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक राधा धुर्वे, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सौनी परस्ते, श्याम ध्रुव, आश्रम शाला के प्रभारी प्रधान पाठक ब्रजेश कुमार सेन, वीरेंद्र कुमार, अधीक्षक मोती लाल परस्ते, रसोईया पूसऊराम, देवकुमारी,उर्मिला, शोभाराम, स्वीपर गेन्दलाल, महेश यादव उपस्थित रहे।

- March 23, 2025
जय माँ लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह द्वारा पंडरीपानी गांव के विद्यालय में नेवता भोज कराया
- by Ruchi Verma