पाटन ब्लाक में जल संरक्षण हेतु जल जगार अभियान की शुरुवात

पाटन। आज 24 मई को पाटन ब्लाक में जल संरक्षण हेतु जल जगार अभियान की शुरुवात ग्राम पंचायत मानिकचौरी से किया गया, कार्यक्रम में ब्लाक स्तर के अधिकारीगण उपस्थित होकर ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किए, इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन श्वेता यादव द्वारा ग्रामीणों को जल के महत्व को समझाते हुए बताया कि आज वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलास कर रहे हैं तो सबसे पहले पानी ढूंढ रहे हैं क्योंकि बिना जल के कहीं पर भी जीवन संभव ही नहीं है।

कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्रीमती डालिमलता नाग द्वारा बताया गया कि ना सिर्फ हम मनुष्यों का बल्कि पशु पक्षी पेड़ पौधे और सभी जीव जो इस दुनिया में जीवित रहते हैं उसके लिए जल ही जीवन है इसलिए इसका संरक्षण आवश्यक है। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मोतीम साहू द्वारा बताया गया कि आज इस गर्मी के समय में जगह जगह पर पेयजल की किल्लत हो रही है पशु पक्षी पानी के आभाव से मर रहे हैं, पानी के लिए लड़ाई हो रही है, यदि हम वर्षा जल का उचित रूप से संरक्षण कर लेंगे तो निश्चित ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कार्यक्रम में छोटे बच्चो और महिलाओं द्वारा भी भागीदारी लेकर नाटक और कविता के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व को समझाया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाया गया। बच्चो के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उन्हें पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती डालिमलता नाग ने बताया कि पाटन ब्लाक के विभिन्न ग्रामों में इस प्रकार का जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम कराया जाना है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पाटन श्वेता यादव, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा डालिमलता नाग, ग्राम सरपंच मोतीम साहू, तकनीकी सहायक लीना देवांगन, रोजगार सहायक चमेली साहू, आपरेटर डोमेश्वरी साहू, पंचगण पवन कुमार, तेजराम, पवन साहू,दुलेश्वर, खिलेश्वर, नारायण, नीलम ठाकुर,तामेश्वरी सरोज बघेल सहित अधिक संख्या में मनरेगा श्रमिक, ग्रामवासी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्व सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रहे।