दुर्ग। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे समूह जल योजना की धीमी गति को लेकर विगत दिनों कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद पीएचई विभाग के ईई ने दो ठेकेदारों को नोटिस जारी तेजी कार्य करने की चेतावनी दी है। दोनो ठेकेदार को आगामी मई तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद भी कार्य में तेजी नही आई तो पैनाल्टी की वसूली की जाएगी। जानकारी अनुसार ऐसे गांव जहां मिशन के तहत पाइल लाइन बिछ गई है।
लेकिन जलस्तर नही होने के कारण ऐसे गांव में समूह योजना के तहत नदी से इंटकवेल बनाकर नदी तक पान पहुंचाया जाएगा। विगत दिनों कलेक्टर अभिजीत सिंह ने मौके पर निरिक्षण किया था और उन्होने नाराजगी जाहिर की थी। इस मामले में ईई उत्कर्ष पांडेय ने बताया कि, चंद्रखुरी समूह के ठेकेदार भवानी बोरवेल्स जांजगीर चांपा और निकुम में आर्यन कंपनी बिलासपुर के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया हैं। उल्लेखनीय हैं कि, जिले में नदी से इंटकवेल बनाकर पेजयल सप्लाई के लिए सात समूह का कार्य चल रहा हैं।
