सेलूद में आज 3 बजे से जल मड़ई का आयोजन, साहू समाज भवन में जुटेंगे ग्रामीण, जल संरक्षण का लेंगे संकल्प

पाटन। ग्राम पंचायत सेलुद में आज जल मड़ई का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए आज कोटवार द्वारा मुनादी कर ग्रामीणों को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक आज 11 जुलाई गुरुवार को दोपहर 3 से कर्मा भवन सेलुद में जल मड़ई का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ग्रामीणों को जल संरक्षण के उपाय बताए जायेंगे। इसके अलावा वर्षा के जल को संरक्षित करने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी भी दिया जाएगा। ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है।