गाड़ाडीह में चलाया गया जल शक्ति अभियान, नारी शक्ति से ही जलशक्ति , जनपद पंचायत पाटन का आयोजन


पाटन। ग्राम पंचायत गाडाडीह में जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत पाटन द्वारा किया गया। जिसमें नारी शक्ति से जल शक्ति थीम के तहत आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अश्वनी देवांगन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग थे। अध्यक्षता मनीष वर्मा सरपंच ग्राम पँचायत गाड़ाडीह ने की। अतिविशिष्ट अतिथि दीपक निकुंज अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पाटन, मुकेश कोठारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन, विशिष्ट अतिथि स्वेता यादव अति.मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन थी।
इस अवसर पर नीरज वानखेड़े, वाटर हीरो,जल प्रहरी लोक शक्ति विभाग, अरदीप ढ़ीढ़ी जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा दुर्ग, श्रीमती डालिमलता नाग कार्यक्रम अधिकारी पाटन मनरेगा भी विशेष रूप उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि अश्वनी देवांगन मुख्यकार्य पालन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति व ग्रामीणों से आह्वान किया कि जल है तो कल है ।।जल के बिना धरती पर जीवन मुश्किल है। इसलिए जल को अमृत समान समझकर पानी का संरक्षण करना आज के समय की मांग है। नीरज वानखड़े जल प्रहरी (भारत सरकार से दो बार सम्मान प्राप्त व 12 वर्षो से निरन्तर जल संरक्षण पर काम कर रहे है एवं ग्रुप ने नुक्कड़ सभा व लघु नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया उक्त कार्यक्रम में पेड़ लगाओ पानी बचाओ व हरियाली थीम पर नुक्कड़ सभा साधना ग्रुप,गीतांजलि ग्रुप,सुनीता नायक ग्रुप,प्रेमलता ग्रुप व जल संरक्षण रंगोली,पेंटिंग, मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व पुस्कार विरतण किया गया।। कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु शपथ व आभार मुकेश कोठारी जी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन ने किया व कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार साहू जिलाअध्यक्ष सचिव संघ दुर्ग ने किया। उक्त अवसर पर तोपेन्द्र वर्मा उपसरपंच व पंचगण गाडाडीह ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,बिहान,स्व सहायता समूह सदस्यगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।