पाटन। सावन माह के तीसरे सोमवार को ग्राम सेलूद के किसान राइस मिल के पास स्थित शिव मंदिर में बृहद आयोजन शुरू हो गया है । बोल बम समिति सेलूद के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 51000 लोटा जल से शिवजी का अभिषेक किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रातः 10:30 बजे से पूजा अर्चना शुरू हुई। एवं दोपहर 12:30 बजे जलाअभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ जो की अभी तक जारी है। । इसके बाद प्रसाद वितरण दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा ।
इसमें काफी संख्या में शिव भक्त शामिल होने रहे हैं इसी के अनुसार बोल बम समिति के द्वारा व्यवस्थाएं की गई है। बता दे की सेलूद में इस तरह का बृहद आयोजन पहली बार बड़े स्तर पर हो रहा हैं।। पंडित कालेश्वर शुक्ला, एवं टीपी शर्मा के द्वारा पूजा अर्चना अभिषेक संपन्न कराया जा रहा है। इस अवसर सरपंच खेमिन साहू, पूर्व सरपंच खेमलाल साहू, संजय यदु, रमेश देवांगन, अजय सिंह, अशोक जैन, नेतू राजपूत, पर बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद है।


