पाटन। चंद्राकर समाज दुर्ग राज की बैठक ग्राम अंडा में आयोजित किया गया । बैठक में युवा प्रकोष्ठ का चुनाव किया गया। जिसमें दुर्ग राज चंद्राकार समाज युवा अध्यक्ष के रूप में पाटन जामगांव एम निवासी विक्रम सिंह चंद्राकर(विक्की) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। बैठक में समाज के सभी प्रमुखजन उपस्थित थे।

- March 20, 2023
चंद्राकर समाज दुर्ग राज के युवाओं का नेतृत्व करेगा जामगांव एम के विक्की चंद्राकर, सर्वसम्मति से चुने गए युवा अध्यक्ष
- by Balram Yadu