कल्याणी साहू
पाटन- जामगाँव आर शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगाँव आर भरर में हिस्ट्री एवं फिलासफी ऑफ साइंस विषय पर 15 दिवसीय एड ऑन कोर्स भी महाविद्यालय में प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि विज्ञान के चरणबद्ध विकास एवं दर्शन से युवाओं को जोड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में आहार एवं पोषण से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने एवं युवाओं को रोजगार के नये आयामों एवं अवसर ऐसे पाठ्यक्रम प्रदान करेंगे । साथ ही साथ विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।

वाणिज्य विभाग द्वारा GST एवं इन्कम टैक्स पर तथा कम्यूटर तथा कम्युनिकेशन पर add on कोर्स प्रारंभ 16 जनवरी से किया जाएगा. जिसकी जानकारी प्रभारी आबिद खान एवं चेतना सोनी ने दी..इच्छुक विद्यार्थि रेजिस्ट्रेन करवा सकते हैँ.
इस अवसर पर पाठ्यक्रम की उपयोगिता पर डॉ . रोशन आरा एवं प्रो . रजनीशकांत तिवारी ने भी विचार रखे ।