जामगांव आर।शहीद डोमेश्वर शाहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् मे 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए कानून को लेकर जामगांव आर पुलिस विभाग के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया . इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामगांव थाना के प्रभारी अंबिका प्रसाद , प्रताप ठाकुर और उनकी पूरी टीम ने विद्यार्थियों को 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून, sakshya अधिनियम और भारतीय दंड संहिता में हुए परिवर्तनों के लिए जागरूक किया. विभिन्न धाराओं का उल्लेख करते हुए बड़े ही सरल शब्दों में विद्यार्थियों को गलत रास्ते पर न जाने, धोखाधड़ी से बचने और समाज के लिए अच्छा करने के लिए प्रेरित भी किया. मुख्य वक्ता के रूप में श्री ठाकुर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस तरह केवल एक वर्ष के अध्ययन और निरंतर प्रयास से जीवन के लक्ष्य को पाया जा सकता है
.महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीता कुंभारे ने भी विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कानून के ज्ञान की जानकारी ली और अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी चेतना सोनी ने किया .कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का सहयोग रहा. अंत में विद्यार्थियों ने अपनी जागरूकताओं को भी शांत किया . जामगांव आर थाना के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ रोशन द्वारा धन्यवाद भी दिया गया.