पाटन। ग्राम बटरेल तालाब मंदिर के पास में जुआ खेल रहे उत्तम बंदे पिता खोरबाहरा बंदे उम्र 48 वर्ष , हेमनाथ ठाकुर पिता चैनूराम ठाकुर उम्र 22 वर्ष, होमेश्वर पिता रामचरण ठाकुर उम्र 27 वर्ष सभी निवासी बटरेल थाना जामगांव-आर आरोपीगण को घेराबंदी कर पकडा आरोपीगण के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक में तास के 52 पत्ते एवं नगदी रकम 1410 रूपये जप्त किये ।
