भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा जामगांव आर का व्यवसायिक परिसर देखिए पूरी खबर

जामगांव आर में लोगों के सुख सुविधाओं को ध्यान में रख कर व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया है, यह बहुताय संख्या में कॉम्प्लेक्स निर्माण हुआ है जिसका आबंटन भी हो चुका है जिसमें पगड़ी के रूप में 70 हजार रुपए की राशि पंचायत के द्वारा लिया गया है। सूत्र बताते है कि 18 कमरे का बना यह व्यवसायिक परिसर में लगभग सभी कमरे आबंटित हो चुका है लेकिन अभी तक मात्रा 3 कमरे को उपयोग में लाया जा रहा है

बता दे कि 05/09/2024 में लोकार्पण के लिए बतौर मुख्यातिथि के रूप में विजय बघेल पहुंचे हुए थे अध्यक्षता के रूप में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं अन्य अतिथि के द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था।

व्यवसायिक परिसर भ्रष्टाचार के भेट चढ़ता नजर आ रहा है।

जामगांव आर पंचायत भवन के पास बना व्यवसायिक परिसर का हाल बेहाल हो गया साल भर नहीं हुए इस परिसर को बने और नए नवेले इस परिसर पर भ्रष्टाचार की दरारें आ गई है, लोगों में इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। लगभग 20 लाख से अधिक राशि से बना यह परिसर कैसे भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया पंचायत और ठेकेदार के द्वारा किस तरह का निर्माण किया गया होगा।
आखिरकार ये जांच का मुद्दा है कि किसकी गलती के कारण कम समय में दरार आना शुरू हो गया है ।