युवा चेतना मंच द्वारा धामनपुरी में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जन्माष्टमी, आकर्षण का केन्द्र रहा दही हांडी फ़ोड़ व कबड्डी

आशीष दास

कोंडागांव/विश्रामपुरी । बड़ेराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम धामनपुरी में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी युवा चेतना मंच धामनपुरी द्वारा बड़े धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण के छाया चित्र पर श्रद्धा एवं विश्वास का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया एवं चौकी बाँसकोट द्वारा फलदार पौधा लगाया गया। पश्चात महिलाओं का खेल मटका फ़ोड़, रस्सी खिंच, आलू दौड़, 100मी दौड़, में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा ईनाम दिया गया। इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा दही हांडी फ़ोड़। जिसके लिए शाम सात बजे तक आस पास के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। जिसे गांव के ही युवाओं द्वारा फोड़ा गया। विजेता को तीन हज़ार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।

जन्माष्टमी के दूसरे दिन कबडी मैच का फ़ाइनल बेलर नगरी एवं आमगांव के बीच खेला जिसमें एक तरफा मुकाबला में बेलर टीम विजयी रही।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि रघुनाथ मरकाम जनपद सदस्य गुप्तेश्वर बघेल, केशकाल बड़ेराजपुर के साथ चौकी बाँसकोट से अश्विनी निसाद एवं समस्त स्टाफ तथा गांव के समस्त वरिष्ठ जन मौजूद रहें। आयोजन को सफल बनाने में जियालाल नेताम, राजेश कुमार नेताम, आशाराम, शयामलाल, प्रकाश राठौर, धीरपाल दिनेश, गीतेश मरकाम, फुलसिंग, जयलाल नेताम, चंदूलाल राठौर, पतिराम, दुर्जन, प्रभु सहित गांव के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम संचालन एवं सयोंजन मोतीलाल राठौर द्वारा किया गया।