पाटन । सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति आजाद चौक पाटन में 29 सितंबर दिन गुरुवार को देवी जस गीत जगराता कार्यक्रम दिलीप षडंगी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे ।बता दें कि छत्तीसगढ़ के मशहूर देवी जस गीत गायक दिलीप षडंगी का पाटन में कार्यक्रम आजाद चौक में 29 सितंबर को आयोजित है । समिति के अध्यक्ष आभास दुबे ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लोक कलाकार दिलीप षडंगी एक से बढ़कर एक देवी जस गीत भजन की प्रस्तुति देंगे ।उन्होंने पाटन नगर सहित आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

- September 28, 2022